Gurugram accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला. सिधरावली के पास एक टैंकर ने न सिर्फ एक कार बल्कि एक पिकअप वाहन को भी टक्कर मार दी.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के गेट को तोड़ा. घटना में कार पूरी तरह जल गई और उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि टैंकर का अगला हिस्सा टूटा है जबकि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. टैंकर ने पिकअप वाहन को भी टक्कर मारी जिसमें पिकअप वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है