भारतीय विदेश मंत्रालय ने 'द गार्जियन' की उस रिपोर्ट को खारिज किया है जिसमें उस पर पाकिस्तान में आतंकवादियों की टारगेट किलिंग के आरोप लगाए गए हैं. पाकिस्तान में टारगेट किलिंग के आरोपों को भारत ने "झूठा और दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी प्रचार" बताया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेश मंत्री एस जयशंकर के एक स्टेटमेंट का हवाला देते हुए कहा गया, "अन्य देशों में टारगेट किलिंग, भारत सरकार की नीति नहीं है."
दरअसल द गार्जियन की रिपोर्ट में कहा गया कि, 2019 के पुलवामा हमले के बाद से भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने 20 हत्याओं की वारदातों को अंजाम दिया. बताया गया कि पाकिस्तान द्वारा दिए गए सबूतों और सीमा के दोनों ओर के खुफिया अधिकारियों के इंटरव्यू पर ही ये रिपोर्ट आधारित है.
द गार्जियन की रिपोर्ट में ये भी जिक्र है, "भारत ने उन लोगों को निशाना बनाने की नीति लागू की जिन्हें वह भारत के प्रति शत्रुतापूर्ण मानता है." बता दें कि इससे पहले कनाडा ने भी भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था जिसपर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी.