श्रीनगर (Srinagar) में अलग-अलग जगहों पर तैनात 177 कश्मीरी टीचर्स (Kashmiri Pandit teachers) का जिला मुख्यालयों में ट्रांसफर और एडजस्टमेंट किया गया है. श्रीनगर स्थित चीफ एजुकेशन ऑफिसर की ओर से जारी पत्र में इस बात की जानकारी दी गई कि कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है. दरअसल, घाटी में हो रही हत्याओं (Targeted killings) के चलते कश्मीरी पंडितों ने स्थानीय सरकार और केंद्र से सुरक्षा की मांग की थी. सैंकड़ो सरकारी कर्मचारियों ने सुरक्षा की गारंटी मांगते हुए मार्च भी निकाला था और कहा था कि जबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती, वो काम पर नहीं लौटेंगे.
ये भी देखें । Delhi Airport पर टल गया बड़ा हादसा, धू-धू कर जली जहाज को खींचने वाली गाड़ी, देखें VIDEO
इस बाबत शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हाई लेवल मीटिंग की जिसमें जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, NSA अजीत डोभाल समेत पुलिस महकमे और अन्य अहम विभागों के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद कश्मीरी पंडितों को आतंकी संगठनों की ओर से धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. आतंकियों का कहना है कि कश्मीरी पंडित घाटी को छोड़ दें.