Tata Motors Singur-Nano Project Case: टाटा मोटर्स को पश्चिम बंगाल के सिंगूर में नैनो कार की मैन्युफैक्चरिंग के लिए लगाए गए प्लांट के बंद होने के बाद निवेश पर हुए नुकसान के तौर पर ब्याज के साथ 766 करोड़ रुपये मिलेंगे. तीन सदस्यीय आरबीट्रल ट्रिब्यूनल ने ये फैसला सुनाया है. बता दें कि अब पश्चिम बंगाल सरकार को टाटा मोटर्स को 766 करोड़ रुपये देने होंगे.
टाटा मोटर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन-सदस्यीय आरबीट्रल ट्रिब्यूनल ने हमारे हक में फैसला सुनाया है. जिसके तहत दावेदार टाटा मोटर्स लिमिटेड (TML) को हकदार माना गया है. 1 सितंबर 2016 से वास्तविक वसूली तक 11 फीसदी प्रति वर्ष की दर से ब्याज के साथ 765.78 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी.
Electoral Bond: 'नागरिकों को पार्टियों का इनकम सोर्स जानने का अधिकार नहीं', SC में बोली सरकार