देश की एकमात्र सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया त्(Air India) 69 साल बाद संस्थापक टाटा समूह (Tata Group) में आधिकारिक रूप से वापसी करने वाली है. इससे पहले टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrashekhran) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की. लंबे समय से हो रही हलचल और अनिश्चितता के बाद आखिरकार 'महाराजा' का स्वामित्व अब टाटा समूह के पास चला जाएगा.
इससे पहले, बुधवार को अधिकारियों ने बताया था कि केंद्र सरकार विमानन कंपनी एयर इंडिया को गुरुवार को टाटा समूह को सौंप सकती है. करीब 69 साल पहले समूह से विमानन कंपनी लेने के बाद उसे अब फिर टाटा समूह को सौंपा जा रहा है.
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि गुरुवार से चार उड़ानों- AI864 (मुंबई-दिल्ली), AI687 (मुंबई-दिल्ली), AI945 (मुंबई-अबू धाबी) और AI639 (मुंबई-बेंगलुरु) में "उन्नत भोजन सेवा" दी जाएगी. हालांकि, अधिग्रहण की पूरी प्रक्रिया गुरुवार के बाद संपन्न हो पाएगी.
और पढ़ें- Crude Oil: रुस-यूक्रेन में तनाव का असर, 90 डॉलर के पार पहुंचा कच्चा तेल
सरकार ने बीडींग प्रक्रिया के बाद आठ अक्टूबर को 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया को Talace प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था. यह टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की सब्सिडियरी इकाई है.
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया के ऑनरशिप ट्रांसफर के लिए आयरलैंड स्थित पट्टेदारों से अनिवार्य अनापत्ति (NoC) को छोड़कर बाकी सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं.