सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने विपक्ष के हमलों के बीच BBC दफ्तरों (Tax Survey At BBC Offices) पर हुई कार्रवाई पर कहा कि कोई भी देश के कानून से ऊपर नहीं (no one is above from the LAW) हो सकता और आयकर विभाग इस सर्वे का ब्योरा शेयर करेगा (details of survey will be shared).
ठाकुर बोले कि समय-समय पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ऐसे दफ्तरों पर सर्वे करता है जहां कुछ अनियमितताएं होती हैं. ठाकुर बोले कि मुझे विश्वास है कि जब ये सर्वे कंप्लीट होगा तो आयकर विभाग इस कार्रवाई का विवरण साझा करेगा. बकौल ठाकुर, इस संबंध में एक प्रेस वार्ता भी आयोजित की जा सकती है.