Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव के एक वायरल वीडियो (Video Viral) पर हंगामा मचा हुआ है. वीडियो में देख सकते हैं वाराणसी (varanasi) में तेज प्रताप होटल मैनेजर (hotel manager) से घुटने के बल पर बैठ कर माफी मंगवाते दिख रहे हैं. पास में ही होटल के अन्य दो स्टाफ भी खड़े हैं. TV Today की खबर के मुताबिक मामला सिगरा थाना क्षेत्र के कैंट रोडवेज के पास स्थित होटल अर्काडिया (Hotel Arcadia) का है.
बता दें हाल ही में वाराणसी गए तेजप्रताप और उनके सुरक्षाकर्मी एक होटल में ठहरे थे. होटल में तेजप्रताप और उनके सुरक्षाकर्मियों के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया गया था.