कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) जैसे ही एक मामले में बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) भी फंसते नजर आ रहे हैं. तेजस्वी के खिलाफ अहमदाबाद कोर्ट (Ahmedabad Court) में याचिका दाखिल हुई है. दरअसल तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) कहा था कि आज के हालात में देखा जाए तो सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं. उनकी ठगी को माफ भी कर दिया जाएगा.
मेहुल चौकसी के मुद्दे पर बोल रहे थे तेजस्वी
तेजस्वी ने ये बयान मेहुल चौकसी (Mehul Choksi) पर से रेड कॉर्नर नोटिस हटने के मुद्दे पर दिया था. PM मोदी और अमित शाह (PM Modi and Amit Shah) पर निशाना साधते हुए उन्होंने गुजराती समाज पर टिप्पणी की थी. हालांकि ये बयान काफी पहले दिया गया था लेकिन बुधवार को अचानक ही उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल हो गई. इस मामले की अगली सुनवाई एक मई को होगी. दायर याचिका इसलिए गंभीर है क्योंकि ऐसे ही एक विवादित बयान के कारण कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जा चुकी है.