Tejashwi Yadav बोले- BJP की गीदड़ भभकी से डरते नहीं...विपक्ष के हर नेता को बताया शेर

Updated : Mar 31, 2024 14:22
|
Editorji News Desk

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी दिल्ली में इंडिया गठबंधन की महारैली को संबोधित किया. सभा के संबोधन के दौरान उन्होंने जमकर केंद्र पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'हमारे नेताओं पर छापेमारी चल रही है. विपक्षियों को कुचला जा रहा है. लेकिन हम लोग घबराने वाले नहीं हैं. अरविंद केजरीवाल औऱ हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया, लेकिन बीजपी की गीदड़ भभकी से हम डरने वाले नहीं हैं. हम लोग संघर्ष करने वाले लोग हैं.'

उन्होंने कहा, 'पिंजरे में तो शेर को कैद किया जाता है. सभी लोग शेर हैं.'

'जब जब कंस को किसी से तकलीफ होती थी तो वह डरकर लोगों को जेल में बंद करता था. लेकिन यहां बीजेपी से कोी डरने वाला नहीं है. जब जनता जवाब देगी तो मोदी जी हाथ मलने का काम करेंगे.'

 उन्होंने कहा कि 'युवा परेशान हैं, लेकिन किसानों से मोदी जी को मिलने का समय नहीं है. मोदी जी प्रियंका चोपड़ा से मिलेंगे, किसानों से नहीं मिलेंगे. अक्षय कुमार को इंटरव्यू देते हैं. इस बार बिल गेट्स को बुलाकर के इंटरव्यू देने का काम कर रहे हैं.'

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम लोगों ने पहली रैली पटना में की, दूसरी मुंबई में की और तीसरी दिल्ली में हो रही है. देश के कोने-कोने में जहां भी हम जा रहे हैं, वहां जनता का साथ मिल रहा है. जिस हिसाब से देश को बांटने का काम किया जा रहा है. नफरत की राजनीति की जा रही है. हम चाहते हैं कि इस लड़ाई में हमें आपका साथ मिले. जो लोग नारा लगाते हैं कि अबकी बार 400 पार, उनका मुंह है, कुछ भी बोलेंगे लेकिन एक बात तय है कि जनता ही मालिक है. वे (भाजपा) लोग नारा लगा रहे हैं तो ऐसा लग रहा है कि पहले से ही EVM सेटिंग हो चुकी है. देश में आघोषित इमरजेंसी लागू हो चुकी है. देश में सबसे बड़ा कोई दुश्मन है तो बेरोजगारी है, महंगाई है, गरीबी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कोई नौकरी नहीं दी, सब कुछ का नीजिकरण कर दिया. हम लोगों ने बिहार में 17 महीने में 5 लाख नौकरी देने का काम किया. आज किसान तबाह हैं, युवा परेशान हैं."

इसे भी पढ़ें- INDIA Alliance की रैली में बोलीं महबूबा मुफ्ती, 'देश मुश्किल वक्त से गुजर रहा है'
 

INDIA Alliance

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?