Telangana SSC Paper Leak Case: तेलंगाना BJP चीफ बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) को वरंगल कोर्ट ने गुरुवार को जमानत दे दी है. बंदी संजय को एसएससी पेपर लीक मामले (SSC Paper Leak Case) में बुधवार को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि कोर्ट ने संजय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. लेकिन बंदी संजय ने कोर्ट के इस आदेश को चुनौती दी थी. जिसके बाद उन्हें दो लोगों की गारंटी और 20 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी.
छात्रों को राज्य सरकार के खिलाफ उकसाने का आरोप
बता दें कि संजय कुमार पर आरोप है कि एसएससी पेपर लीक के मामले को तूल देने के लिए उन्होंने प्रदेश के मासूम छात्रों को राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए उकसाया था. जिससे कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी हो सकती है.