तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. रविवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए 6 बड़ी गारंटियों का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में सरकार बनने पर यहां की प्रत्येक महिला को महालक्ष्मी योजना के तहत 2500 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही गैस सिलेंडर मात्र 500 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा और राज्य की सरकारी बसों में उनकी यात्रा मुफ्त कर दी जाएगी.
कांग्रेस ने अपनी दूसरी गारंटी का नाम रायथु भरोसा रखा है. जिसके तहत किसानों को सालाना 15000 रुपये दिए जाएंगे. इसी के साथ खेतिहार मजदूरों को भी साल के 12000 रुपये देने की बात की गई है.
इसके अलावा कर्नाटक की तरह तेलंगाना में भी ग्रह ज्योति के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली का भी ऐलान हुआ है.
कांग्रेस ने बेघरों को आशियाना देने का भी ऐलान कर दिया गया है. इंदिरम्मा योजना के तहत गरीबों को घर और पांच लाख रुपये देने की बात हुई है.