Telangana elections 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को तेलंगाना के रामप्पा मंदिर पहुंचे. इस दौरान भाई- बहन की जोड़ी ने रामप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर में उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी, एआईसीसी प्रभारी माणिकराव ठाकरे और अन्य नेता भी मौजूद रहे.
बता दें 800 साल पुराने इस मंदिर को 2021 में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के लिए भी चुना गया है. बता दें 30 नवंबर को तेलंगना में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।