तेलंगाना इन दिनों बाढ़ ( flood) से कराह रहा है. गोदावरी नदी (godavari river) खतरे के निशान के काफी ऊपर बह रही है. राज्य के कई इलाके जलमग्न हैं. सीएम केसीआर खुद बाढ़ प्रभावित जगहों का दौरा कर रहे हैं. वहीं इस बीच सीएम केसीआर का एक अजीबो-गरीब बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल सीएम केसीआर ने कहा कि तेलंगाना की बारिश के पीछे विदेशी ताकत का हाथ होने की आशंका है.
ये भी पढें:Delhi News : सीएम केजरीवाल का पीएम मोदी को खत, singapore जाने की परमिशन में देरी का आरोप
सीएम केसीआर का अजीबो-गरीब बयान
सीएम केसीआर ने कहा कि बादल फटने जैसे नई घटना सामने आ रही है. मुझे नहीं पता की यह कहा तक सही है, लेकिन पहले लद्दाख (ladakh), फिर उत्तराखंड और अब गोदावरी बेसिन में बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. मुझे लगता है कि कोई विदेशी ताकत बादल फटने की घटना को अंजाम देकर दुश्मनी निकाल रहा है.
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
सीएम ने गोदावरी नदी की पूजा की
बता दें की तेलंगाना बाढ़ से बेहाल है. भद्राचलम शहर में गोदावरी नदी का जलस्तर खतरे के निशान (danger mark) से काफी ऊपर 71.30 फुट तक पहुंच गया था, जिसे शांत करने के लिए सीएम केसीआर ने गोदावरी नदी की पूजा भी की और बाढ़ पीड़ितों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज का भी ऐलान किया है.