YS Sharmila Detained: तेलंगाना की केसीआर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहीं YSRTP प्रमुख वाईएस शर्मिला को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हिरासत में लिया है. वाईएस शर्मिला मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर केसीआर सरकार (KCR Goverment) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थीं. वाईएस शर्माला ने दावा किया है कि कालेश्वरम परियोजना (Kalshram Project) में 70 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन अब तक कोई जांच नहीं हुई है.
केसीआर डाउन-डाउन के नारे लगाए गए
सोमवार को एक बयान में, उन्होंने सांसदों से कालेश्वरम परियोजना में भ्रष्टाचार से लड़ने में शामिल होने का आह्वान किया था. इस दौरान वाईएस शर्मिला के समर्थक केसीआर डाउन-डाउन के नारे लगा रहे थे. बता दें कि YSRTP प्रमुख वाईएस शर्मिला आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं.