तेलंगाना के 11वीं कक्षा के एक छात्र ने कथित तौर पर परीक्षा छूटने के बाद आत्महत्या कर ली. छात्र का शव सत्नाला बांध से बरामद किया गया है. छात्र ने अपने पिता के लिए एक नोट छोड़ा था जिसमें उसने इस सदमे से निपटने में सक्षम नहीं होने की बात कबूल की और अपने पिता से माफी मांगी है.
छात्र ने दावा किया था कि उसे परीक्षा के लिए देर हो गई थी, एनडीटीवी ने तेलंगाना के एक अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि छात्र कभी नहीं आया. एनडीटीवी के अनुसार छात्र ने अपने लेटर में लिखा है कि "मुझे माफ़ कर दो पापा, मुझे माफ़ कर दो. मैं इस सदमे से निपटने में सक्षम नहीं हूं.' आपने मेरे लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन मैं आपके लिए कुछ नहीं कर पा रहा हूं,'' छात्र के नोट में कहा गया है “मुझे इतना बुरा कभी नहीं लगा. पहली बार मेरी परीक्षा छूट गई है. मुझे बहुत बुरा लग रहा है,''
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी, लोकसभा कैंडिडेट्स की आ सकती है लिस्ट
छात्र के फोन के अलावा उसका बटुआ और घड़ी तेलंगाना में बांध के पास मिली. एनडीटीवी के अनुसार कथित तौर पर उसके बटुए में दो तस्वीरें थीं- एक उसकी और दूसरी उसके पिता की.