Telangana: तेलंगाना सरकार ने रविवार को प्रदेश का संक्षिप्त नाम 'टीएस' से बदलकर 'टीजी' करने का फैसला किया. यह फैसला मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. कैबिनेट के फैसले के बाद केंद्र सरकार के राजपत्र में अब 'टीजी', 'टीएस' की जगह लेगा. यानी राज्य में वाहन पंजीकरण संख्या के साथ-साथ सभी ऑफिशियल पत्राचारों में अब 'टीजी' ही लिखा जाएगा.
बता दें कि साल 2014 में तेलंगाना के गठन के बाद तत्कालीन टीआरएस सरकार ने राज्य के संक्षिप्त नाम के रूप में 'टीएस' चुना था.
इसके साथ ही कैबिनेट ने तेलंगाना के लोगों की भावनाओं को प्रतिबिंबित करने के लिए तेलंगाना तल्ली प्रतिमा को बदलने का भी फैसला किया. एंडेसरी के "जय जय हो तेलंगाना" को राज्यगीत के रूप में अपनाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा सभी हितधारकों के परामर्श से एक नया राज्य प्रतीक डिजाइन करने का भी फैसला लिया गया.
बता दें कि कैबिनेट ने 8 फरवरी से राज्य विधानसभा सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया. इसमें राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी दी गई.
साथ ही विधानसभा में दो और गारंटी लागू करने का भी फैसला हुआ, जिसमें 500 रुपये में गैस सिलेंडर और घरों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली शामिल है. कैबिनेट ने राज्य में जाति जनगणना कराने का भी फैसला किया है.