Hyderabad: जिस टंकी से पानी की सप्लाई होती थी, उसी टंकी में 40 बंदरों को मृत अवस्था में पाया गया. ये सनसनीखेज मामला है तेलंगाना के हैदराबाद (Hyderabad) का. यह मामला तब सामने आया, जब लोगों ने शिकायत की कि उन्हें दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है और पानी से बदबू आती है. इसके बाद जब टंकी की जांच की गई तो उसमें 40 बंदरों के शव मिले. बताया जा रहा है कि टंकी का ढक्कन खुला रह गया था, जिससे ये पूरा हादसा हुआ.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद के नलगोंडा इलाके में नंदीकोंडा नगर पालिका के वार्ड के अधिकारियों से लोगों ने शिकायत कर कहा था कि उन्हें दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है. पानी से गंध आती है. पानी गंदा भी रहता है. शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए. तब इसका खुलासा हुआ.
अधिकारियों ने बताया कि पानी की टंकी का ढक्कन खुला रह गया था. इसमें कुछ लोगों की लापरवाही सामने आई है. जांच कर उनके कार्रवाई की जाएगी.
ढक्कन खुला रहने की वजह से जब भी कोई बंदर पानी पीने टंकी के अंदर जाता तो वह फंसा रह जाता, फिर पानी में डूबकर उसकी मौत हो जाती थी. इसी वजह से पानी दूषित हो गया था.
अधिकारियों का कहना है कि लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए ये सप्लाई बंद कर दी गई है. फिलहाल के लिए वाटर सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें- General Election: कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने दिया इस्तीफा