केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के रायगिरि में राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि 2024 का चुनाव राहुल गांधी vs नरेंद्र मोदी का चुनाव है. और ये चुनाव वोट फॉर जिहाद के विपरीत वोट फॉर विकास का चुनाव है.
ये चुनाव राहुल गांधी की चाइनीज़ गारंटी के खिलाफ मोदी जी की भारतीय गारंटी का है.इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया.
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता रायबरेली में हार जाएंगे जिसके बाद उन्हें इटली में बस जाना चाहिए, जो उनके लिए एकमात्र जगह बची है.वहीं सीएए का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, ‘राहुल बाबा कहते हैं, अखिलेश कहते हैं कि हम सीएए को हटा देंगे.
ये भी देखें: बीजेपी नेता नवनीत राणा को असदुद्दीन ओवैसी ने दिया कड़ा जवाब
अरे राहुल बाबा आप तो क्या आपकी नानी भी ऊपर से वापस आ जाए, तो सीएए को नहीं हटा पाएंगी''शाह ने कहा कि पाकिस्तान से भारत में आए हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन लोगों को नागरिकता देने का कानून मोदी जी हाल ही में लेकर आए हैं