पीएम मोदी ने बुधवार को तेलंगाना में संबोधित करते हुए अडानी-अंबानी मुद्द पर कांग्रेस को घेरा.
पीएम मोदी ने कहा, "पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे...'5 उद्योगपति', 'अंबानी', 'अडानी'...लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है...क्यों? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना 'प्राप्त' हुआ है?"
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "आज इन्होंने कहा है कि राहुल गांधी अडानी अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं. राहुल जी अडानी-अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं, लेकिन राहुल जी आए दिन अडानी-अंबानी की बात करते हैं. उनकी सच्चाई जनता के सामने रखते हैं। हर दिन हम आपको बताते हैं कि उनकी (भाजपा) बड़े उद्योगपतियों के साथ सांठगांठ है. उन्होंने अपने दोस्तों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए. उत्तर प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन उनका कर्ज माफ नहीं हुआ."
इसे भी पढ़ें- Sam Pitroda: 'साउथ वाले अफ्रीकन लगते हैं...'सैम पित्रोदा की नस्लवादी टिप्पणी पर BJP ने दिया ये जवाब