Hyderabad Rain Havoc: हैदराबाद में भारी बारिश एक बड़े हादसे की वजह बन गई. बचुपल्ली इलाके में निर्माणाधीन दीवार (Wall Collapse) गिरने की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक चार साल का बच्चा भी शामिल है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक ये हादसा 7 मई की शाम को हुआ. पुलिस के मुताबिक मरने वाले सभी लोग ओडिशा और छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर थे. सभी लोगों के शव JCB की मदद से मलबा हटाकर निकाले गए.
मृतकों की हुई पहचान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 मई की शाम हैदराबाद और तेलंगाना के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. जिससे इन इलाकों में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. इसी दौरान बचुपल्ली इलाके में ये हादसा हो गया. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस और अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. ETV भारत में छपी खबर के मुताबिक शवों को पोस्टमार्टम के लिए शहर के गांधी अस्पताल भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान तिरुपति राव मज्जी (20), शंकर (22), राजू (25), खुशी, राम यादव (34), गीता (32) और हिमांशु (14) के तौर पर हुई है. पुलिस ने अंदेशा जाहिर किया है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.
शहर में कई जगह पेड़ गिरे, जलजमाव हुआ
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक आपदा राहत बल (DRF) की टीमें तैनात की गई हैं, जिनकी मदद से शहर में हुए जलजमाव और सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाने का काम किया जा रहा है. बताते चलें कि पिछले कुछ समय से लोग हैदराबाद में भयंकर गर्मी का सामना कर रहे थे. कई जगहों पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, वहीं कुछ इलाकों में यह तापमान 46 से 47 डिग्री के बीच था.
ये भी पढ़ें: Sex Scandal ने लोकसभा चुनाव को पछाड़ा ! देखें Google सर्च का डेटा