Ramoji Rao Passed Away: ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव (Ramoji Rao) का निधन हो गया है. हैदराबाद के स्टार अस्पताल में इलाज के दौरान रामोजी राव की जान चली गई. उन्होंने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली.
सांस लेने में हो रही थी परेशानी
बताया जा रहा है कि रामोजी राव की तबीयत खराब होने पर उन्हें 5 जून को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. बता दें कि 88 साल के रामोजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे. शनिवार सुबह उनके निधन की खबर ने सभी को परेशान कर दिया.
ये भी पढ़ें: Kangana थप्पड़ कांड पर बोलीं सांसद हरसिमरत कौर बादल,' ज़हर घोलने के बजाय आप मिठास फैलाए'