Rohit Vemula: हैदराबाद में 2016 में हुए रोहित वेमुला मौत के मामले में बड़ी खबर आई है. हैदराबाद पुलिस ने छात्र रोहित वेमुला की मौत के मामले में जांच के बाद क्लोजर रिपोर्ट दाखिल किया है जिसमें कहा गया है कि छात्र रोहित वेमुला दलित नहीं था और जाति की पहचान उजागर होने के डर से उसने आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने तेलंगाना हाईकोर्ट में मामले की जांच बंद करते हुए क्लोजर रिपोर्ट में ये बातें कही हैं. आपको बता दें कि 2016 में रोहित वेमुला की आत्महत्या मामले में विश्वविद्यालयों में जमकर विरोध प्रदर्शन हुए ते और दलितों से भेदभाव के आरोप लगे थे.
इस मामले में तत्कालीन सिकंदराबाद के सांसद बंगारू दत्तात्रेय, महिला एंव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, विधान परिषद के सदस्य एन रामचंदर राव, कुलपति अप्पा राव समेत कई लोगों को राहत मिली है.