Video: तेलंगाना के करीमनगर में सोनिया गांधी का मंदिर बनाया गया है. कांग्रेस नेताओं ने बकायदा इस मंदिर में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की प्रतिमा भी स्थापित की है.
ये मंदिर संगमरमर से बना है और इसे पार्टी के जिला महासचिव नेवरी वेकंट रेड्डी और उनकी पत्नी येल्लारेड्डीपेट ममता ने बनवाया है. उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार ने तेलंगाना के विकास में भरपूर सहयोग दिया है. इस तरह से उन्होंने सोनिया गांधी के प्रति अपनी कृतज्ञता और सम्मान को दर्शाया है.
रिपोर्ट के अनुसार, राजन्ना सिरसिला जिले के येल्लारेड्डीपेट में साईबाबा कमान में मंदिर का उद्घाटन रविवार को तेलंगाना स्थापना दिवस पर TPCC सदस्य नागुला सत्यनारायण ने किया. वेंकट रेड्डी ने कहा कि जब सोनिया गांधी ने तेलंगाना को राज्य का दर्जा देने की घोषणा की थी और करीब साढ़े चार करोड़ लोगों के सपने पूरे किए थे, तब उन्होंने उनके लिए मंदिर बनवाने का संकल्प लिया था. उन्होंने कहा कि मंदिर के निर्माण को पूरा करने में उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा, क्योंकि विभाजन के बाद BRS ने सरकार बनाई और उसके नेताओं ने उनके लिए कई बाधाएं खड़ी कीं.
इसे भी पढ़ें- Exit Poll: 'हमें बस इंतजार...' एग्जिट पोल पर पहली बार सोनिया गांधी का आया रिएक्शन