श्रीनगर (Srinagar) के लालबाजार (Lal bazar) इलाके में मंगलवार को आतंकियों (Terrorists) ने पुलिस टीम पर घात लगाकर हमला (Attack) किया. इस हमले में एएसआई मुश्ताक अहमद की मौके पर ही मौत हो गई. इस कायराना हमले में एक हेड कांस्टेबल और एक सिपाही अबु बकर घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए पूरे एरिया की घेराबंदी की गई है.
ये भी पढ़ें-Haldwani Viral Video: बीच सड़क लड़िकयों में दे दना दन, लाठी-डंडों से मारपीट
पुलिस टीम पर घात लगाकर हमला
जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने लाल बाजार इलाके में जीडी गोयनका स्कूल के नजदीक पुलिस नाका पार्टी पर फायरिंग की. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने हमलों को नाकाम कर दिया लेकिन हमलावर भागने में सफल रहे. आतंकी हमले (Terrorists attack) के बाद वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों के जवान मौके पर पहुंच गए. बता दें कि यह हमला ऐसे समय सामने आया है जब अमरनाथ यात्रा के चलते कश्मीर में हाईअलर्ट है.