Terror Funding Case: टेरर फंडिंग मामले में NIA कोर्ट ने कश्मीर के अलगाववादी नेता (Separatist leade) यासीन मलिक (Yasin Malik) को दोषी (convicted) करार दिया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 मई को होगी और यासीन की सजा तय की जाएगी.
यासीन मलिक के खिलाफ जिन धाराओं में मामला दर्ज है, उसे अधिकतम आजीवान कारावास की सजा मिल सकती है. अदालत ने इस मामले में NIA के अधिकारियों को यासीन मलिक की संपत्ति का आंकलन करने के लिए कहा है, ताकि उस पर जुर्माने की राशि तय की जा सके.
बता दें कि यासीन मलिक ने बीते दिनों खुद कबूला था कि वह कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल था और उसने आपराधिक साजिशें भी रची थीं. पिछली सुनवाई में यासीन ने एनआईए कोर्ट में आतंकवाद और देशद्रोह से संबंधित अपने सभी गुनाह स्वीकार कर लिए थे. यानी, मलिक ने कहा था कि वह उसके खिलाफ लगे आरोपों को चुनौती नहीं देगा. जिसके बाद अदालत ने सुनवाई 19 मई तक के लिए टाल दी थी.