Action in Terror Funding Case: टेरर फंडिंग मामले में NIA और ED ने गुरुवार को केरल और कर्नाटक समेत 11 राज्यों में PFI के ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की. ये छापेमारी PFI के स्थानीय नेताओं के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के ठिकानों पर की गई. इस दौरान PFI से जुड़े 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया. इनमें PFI चीफ परवेज अहमद और केरल के मंजेरी में PFI के चेयरमैन ओएमए सलाम का नाम भी शामिल है. इनपर टेरर फंडिंग (Terror Funding) और आतंकी ट्रेनिंग कैम्प से जुड़े होने का आरोप है. पूरे मामले में जांच एजेंसियों की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: RJD नेता ने नीतीश को दी आश्रम खोलने की सलाह, JDU ने भी दिया जवाब
वहीं, हैदराबाद के चंद्रयानगुट्टा में NIA ने पहले से दर्ज एक मामले में तेलंगाना PFI के हेड ऑफिस को सील (Seal) कर दिया है. एनआईए ने ईडी, पैरामिलिट्री और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर ये कार्रवाई की.
उधर, NIA की रेड के खिलाफ PFI कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना समेत अलग-अलग जगहों पर PFI कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है.
बताया जा रहा है कि इनपुट मिलने के बाद ईडी, एनआईए और राज्यों की पुलिस ने बुधवार देर रात संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया. इस पूरी कार्रवाई पर केंद्रीय गृह मंत्रालय भी लगातार नजर बनाए हुए हैं. इससे पहले एनआईए की टीम ने 18 सितंबर को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी.