आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम (Lashkar-e-Islam) ने जम्मू कश्मीर में सरकारी सेवाओं में लगे कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) को एक पोस्टर के जरिए धमकी दी है. इस पोस्टर (Poster) में लिखा कि हवाल ट्रांजिट आवास में रह रहे कश्मीरी पंडित घाटी छोड़ दें या मरने के लिए तैयार रहें. इस पोस्टर में माइग्रेंट कॉलोनी के प्रेसिडेंट को संबोधित करते हुए कहा गया कि सभी प्रवासी और RSS एजेंट कश्मीर छोड़ें. लेटर में लिखा कि ऐसे कश्मीरी पंडित जो कश्मीर में एक और इजरायल चाहते हैं और कश्मीरी मुस्लिमों को मारना चाहते हैं, उनके लिए यहां कोई जगह नहीं है. अपनी सुरक्षा दोहरी या तिहरी कर लो और टारगेट किलिंग के लिए तैयार रहो, तुम मरोगे.
ये भी देखें । Haridwar Traffic Jam: पहाड़ घूमने आए सैलानियों का जाम में मना संडे, सड़क से लेकर हाईवे तक सब ठप
टारगेट किलिंग की बढ़ती घटनाओं के बीच जम्मू-कश्मीर की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के साझा मंच गुपकर घोषणापत्र गठबंधन ने कश्मीरी पंडितों से अपील की है कि वे घाटी छोड़कर ना जाएं. गठबंधन ने कहा कि ये उनका घर हैं और यहां से उनका जाना सभी के लिए पीड़ादायक होगा. गठबंधन ने केंद्र से कश्मीरी पंडितों को कश्मीर में ही सुरक्षित स्थान पर बसाने की भी मांग की. इस बाबत गुपकर घोषणा गठबंधन के अध्यक्ष फारूक अबदुल्ला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की थी. इस बैठक में गठबंधन के नेताओं ने कहा कि घाटी में कश्मीरी पंडितों का भी उतना ही अधिकार है जितना कश्मीरी मुसलमानों का.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को बडगाम में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट को मौत के घाट उतारा था जबकि शुक्रवार को पुलवामा में SPO रियाज अहमद को निशाना बनाया था. हालांकि, सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को ढेर किया जिसमें राहुल भट्ट की हत्या में शामिल दो आतंकी भी थे.