Terrorist attack conspiracy: भारत के हैदराबाद में पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से बड़े हमले की प्लानिंग का खुलासा हुआ है. NIA ने इस मामले आतंकी जाहेद को गिरफ्तार (arrested) किया है, जो पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में था.
ये भी पढ़ें: CM Yogi Reaction on Pathaan: शाहरुख खान की 'पठान' पर क्या बोले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ?
बताया जा रहा है कि पूछताछ में पता चला है कि रैली या सार्वजनिक जगह पर लोन वुल्फ अटैक का प्लान था. एक ऐसा हमला जिसमें कम संसाधनों से लैस एक या दो-तीन लोग हमले को अंजाम देते हैं. NIA के मुताबिक अक्टूबर महीने में हैदराबाद में आतंकवादी हमलों की तैयारी थी. NIA की एफआईआर में इस साजिश का जिक्र है. बताया गया है कि आतंकी जाहेद के ठिकाने से 2 हैंड ग्रेनेड, करीब 4 लाख रुपये कैश और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं.