Terrorist attack in Pakistan: पाकिस्तान में आतंकियों ने वायुसेना के मियांवली एयरबेस पर हमला किया है. आतंकी वहां घुसे गए हैं और दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.
पाकिस्तानी सेना के हवाले से रॉयटर्स ने जानकारी दी है कि जवाबी कार्रवाई में अब तक 3 आतंकवादी मारे गए हैं जबकि 3 अंदर मौजूद हैं. मध्य पाकिस्तान में वायुसेना अड्डे पर आतंकवादियों ने हमला किया है. हमले में 3 विमान, ईंधन भरने वाला टैंकर क्षतिग्रस्त हुए हैं.
हमले की जिम्मेदारी तहरीक ए जिहाद नाम के संगठन ने ली है. संगठन का दावा है कि कई फिदायीन इसमें शामिल हैं.
स्थानीय लोगों ने हमले की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. आतंकी संगठन का ये भी दावा है कि उसने सेना के एक टैंक को नष्ट कर दिया है. फिलहाल एयरबेस पर पाकिस्तानी सुरक्षाबलों का अभियान जारी है
Earthquake: नेपाल में भूकंप से भारी तबाही, 70 से ज्यादा लोगों की मौत