आतंकी समूह 'कश्मीर फाइट' ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को निशाना बनाने की धमकी दी है. टेररिस्ट ग्रुप ने कहा है कि जिस तरह हमास ने इजराइल पर हमला किया था, उसी तरह से अटैक करने होंगे. बता दें कि 'कश्मीर फाइट' की तरफ से एक धमकी भरा लेटर सामने आया है. इसी लेटर के बाद यह खुलासा हुआ है.
टेररिस्ट ग्रुप कश्मीर फाइट ने अपने सदस्यों से पर्यटकों, गैर-स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने को कहा है. अपने धमकी भरे पत्र में आंतकी संगठन ने गाजा में हो रहे हमलों का भी जिक्र किया है. कश्मीर फाइट ने अपने आतंकियों से हाई-प्रोफाइल हस्तियों को निशाना बनाने को भी कहा है.