पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बुधवार को उस बाइक (Platina Bike) को बरामद किया जिससे खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) भागा था. जालंधर SSP स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि 45 किलोमीटर दूर दारापुर क्षेत्र में नहर किनारे से लावारिस हालत में एक प्लेटिना बाइक बरामद की गई है.
Viral: अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है...! देख लीजिए कैसे दुम दबाकर भागा जंगल का राजा
वहीं होशियारपुर से एक ब्रेजा कार (Brezza car) को भी जब्त किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने अमृतपाल को भागने में मदद करने वाले चार लोगों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इसी कड़ी में पंजाब पुलिस ने अमृतपाल की पत्नी किरण दीप और अन्य परिजनों से भी विदेशी फंडिंग को लेकर सवाल पूछे.