Delhi: दिल्ली के वसंत विहार इलाके में शुक्रवार की रात एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के गड्ढे में तीन मजदूर गिर गए. रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद NDRF ने शनिवार सुबह एक मजदूर का शव निकाला है. NDRF की टीम के साथ फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारियों की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. अधिकारियों ने बताया कि मलबे में दो और मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. मजदूरों के लिए तलाशी एवं बचाव अभियान जारी है.
डीएफएस के अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान 19 वर्षीय संतोष कुमार यादव के रूप में की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन मजदूर कंस्ट्रक्शन साइट के पास अस्थायी झोपड़ियों में रह रहे थे. बीते दो दिन से लगातार बारिश के कारण झोपड़ियां सहित मजदूर गड्ढे में गिर गए. घटनास्थल से आई तस्वीरों में देखा गया कि बारिश के कारण गड्ढे में पानी भरा है. पंप की मदद से पानी को निकाला जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- CM Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ देश भर में AAP करेगी प्रदर्शन, बनाया ये प्लान