शनिवार को गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर को गाजीपुर में स्थित उनके आवास पर लाया गया. इसके मद्देनजर गाजीपुर में आवास के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई और इलाके में सुरक्षा को बढ़ाया गया. खबर है कि पुलिस के सख्त पहरे में मुख्तार का शव बांदा से गाजीपुर ले जाया गया.
बताया गया कि बांदा से मुख्तार का पैतृक गांव गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद यूसुफपुर करीब 400 किलोमीटर दूर है और शव को फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, भदोही और वाराणसी जिले के रास्ते गाजीपुर लाया गया है.
माफिया से नेता बना अंसारी बांदा जेल में बंद था. उसकी बांदा के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से बृहस्पतिवार को मौत हो गयी थी. मुख्तार अंसारी को बृहस्पतिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद बांदा जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई थी.
UP Crime: नोएडा की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स ने की ताबड़तोड़ फायरिंग...जानें पूरा मामला