रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) में जान गंवाने वाले भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा (Naveen Shekharappa) का पार्थिव शरीर (Body) सोमवार सुबह 3 बजे बेंगलुरु पहुंचा, जहां एयरपोर्ट पर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद 21 साल के नवीन के पार्थिव शरीर को कर्नाटक के हावेरी जिले ले जाया गया, जहां के वह रहने वाले थे. यहां नवीन के पार्थिव शरीर के पहुंचते ही भीड़ लग गई. परिवार के लोगों की आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे. रिश्तेदारों और आस-पड़ोस से जुटे लोगों ने भी नवीन को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
नवीन के पिता ने अपने बेटे का देहदान करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा मेडिकल क्षेत्र में कुछ करना चाहता था, जो नहीं हुआ. कम से कम उसके शरीर का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए दूसरे छात्र कर सकेंगे. इसलिए हम घरवालों ने उसका शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान देने का फैसला किया है. इसी के तहत नवीन के पार्थिव शरीर को दावणगेरे के एसएस मेडिकल कॉलेज सौंप दिया जाएगा.
बता दें कि नवीन खारकीव में मेडिकल की पढ़ाई करते थे और 1 मार्च की सुबह खाना और जरूरी सामान लेने के लिए वह बंकर से बाहर निकले थे. तभी हमले में उसकी मौत हो गई. इसके बाद युद्धग्रस्त यूक्रेन से नवीन के शव को लाने की लगातार कोशिश हो रही थी.