पाकिस्तानी युवती जवेरिया खानम कोलकाता निवासी अपने मंगेतर समीर खान से शादी करने के लिए भारत पहुंची है. भारत पहुंचने पर पाकिस्तानी युवती ने खुशी जताई और कहा भारत सरकार को धन्यवाद दिया.
जवेरिया खानम ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि, "हमारे रिश्ते को 5 साल हो गए हैं... वीजा के लिए कोशिश कर रहे थे लेकिन वीजा नहीं लग रहा था... अब मुझे 45 दिन का वीजा मिला है."
जवेरिया का अटारी सीमा पर ढोल बजाकर स्वागत किया गया. रिपोर्ट्स की मानें तो जवेरिया खानम अगले साल जनवरी में अपने मंगेतर समीर खान से निकाह करेंगी.
खानम ने कहा कि, "कोविड-19 महामारी ने उनका शादी का प्लान था लेकिन, लगभग पांच साल तक रोक दिया क्योंकि उनका वीजा पहले दो बार खारिज हो गया था."
Ayodhya: अयोध्या में अलर्ट पर पुलिस, चप्पे-चप्पे पर निगरानी...सता रहा ये डर