Supreme Court Collegium: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पांच नए जजों की नियुक्ति की है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले महीने ही उन नामों की सिफारिश की थी. जिन 5 नामों को मंजूरी मिली है. उनमें पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, मणिपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पीवी संजय कुमार, राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मिथल, इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा का नाम शामिल है.
5 नए जजों की नियुक्ति के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में अब 32 जज हो गए हैं. जबकि यहां 34 जजों के पद स्वीकृत हैं. यानि दो जजों के पद अभी भी खाली हैं.
यहां भी क्लिक करें: Gautam Adani: अडानी मामले पर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, 'देश की छवि और स्थिति प्रभावित नहीं हुई'