कश्मीर (Kashmir) में फुल प्रोटकॉल और सुरक्षा के साथ मौज करता ये शख्स कोई अधिकारी नहीं बल्कि एक ठग है. गुजरात के रहने वाले इस ठग (Conman kiran bhai patel) का नाम किरण भाई पटेल है जिसने खुद को PMO का एडिशनल डायरेक्टर बताकर जम्मू कश्मीर प्रशासन से जेड प्लस कैटेगरी (Z+security) की सिक्योरिटी ली. इसके झांसे में आकर इसे बुलेटप्रूफ कार दी गई और फाइव स्टार होटल में ठहराया गया.
Rajasthan News: परीक्षा के दबाव के चलते छात्र ने लगाई फांसी, मकान मालिक की भी मौत
इस ठग का ट्विटर अकाउंट भी वेरिफाइड है और इसके हजारों फॉलोअर्स भी हैं. इतना ही नहीं किरण भाई पटेल ने कई आला अधिकारियों संग मीटिंग भी की लेकिन गुरुवार को इसकी पोल खुली और इसे हिरासत में ले लिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक दो हफ्ते में ही दूसरी कश्मीर यात्रा करने के दौरान ये ठग संदेह के घेरे मे आया और पुलिस ने जाल बिछाकर इसे धर दबोचा.