भविष्य की पीढि़यों को इस बात पर विश्वास करने में मुश्किल होगी कि हाड़-मांस से बना ऐसा कोई व्यक्ति भी कभी धरती पर आया था.' ये शब्द महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने महात्मा गांधी के लिए कहे थे. देश-दुनिया में महात्मा गांधी की 154वीं जयंती मनाई जा रही है.
सोशल मीडिया से सड़कों तक गांधी के चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. महात्मा गांधी की जयंती को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्मे महात्मा गांधी एक ऐसा नाम हैं जिनके बिना शायद आजाद भारत की कल्पना ही नहीं की जा सकती.
सत्य-अहिंसा के सिद्धांत पर चलते हुए महात्मा गांधी ने कहा था कि -'An Eye for an Eye Will Make the Whole World Blind' यानी कि आँख के बदले आँख का सिद्धांत सारी दुनिया को अंधा कर देगा.
गांधी जयंती के मौके पर देशभर में कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है और लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर कई राजनीतिक दिग्गजों ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.