देश में एक के बाद एक कई वंदे भारत ट्रेनें अब तक लॉन्च हो चुकी हैं. हाल के दिनों में वंदे भारत ट्रेनों की लॉन्चिंग में तेजी आई है. ऐसे यात्रियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. रेलवे की ओर से खुशखबरी मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी देश को एक के बाद एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में सौगात देने जा रहे हैं. दरअसल, जून महीने के आखिरी तक कम-से-कम पांच वंदे भारत ट्रेनें लॉन्च होंगी. पुरी से हावड़ा रूट की वंदे भारत ट्रेन तो 15 मई को ही लॉन्च की जा सकती है.
ये भी पढ़े: तमिलनाडु के ऊटी में रोज शो का आयोजन, फूलों से बनी इन चीजों पर रही पर्यटकों की नजर
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुरी-हावड़ा वंदे भारत के बाद न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी वंदे भारत ट्रेन चलेगी. इसके बाद, पटना-रांची रूट पर वंदे भारत की शुरुआत होने की संभावना है. गुवाहाटी वाली वंदे भारत ट्रेन नॉर्थईस्ट की पहली वंदे भारत ट्रेन होगी. इससे वहां के यात्रियों के लिए बड़ी सौगात मिलेगी.