इंटरनेशनल कोर्ट में तैनात भारतीय जज दलवीर भंडारी ने सरकार के रूख से अलग जाकर रूस के खिलाफ मतदान किया है. दरअसल बुधवार को इंटरनेशनल कोर्ट में रूस के खिलाफ फैसला देते हुए उसे तुरंत यूक्रेन में अपना युद्ध अभियान रोकने को कहा. कोर्ट में जब फैसले के लिए वोटिंग कराई गई तो 13 जजों ने रूस के खिलाफ और 2 जजों ने रूस के समर्थन में वोटिंग की.
अदालत में भारतीय न्यायाधीश न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी ने रूस के खिलाफ बहुमत के पक्ष में मतदान किया. दलवीर भंडारी का रूस के खिलाफ मतदान इसलिए चर्चा में है क्योंकि अब तक भारत ने पूरे मामले पर तटस्थता बरकरार रखी हुई है. अंतरराष्ट्रीय अदालत में रूस के समर्थन में वोट करने वाले सिर्फ दो जज रूस और चीन से थे. बता दें कि भारत सरकार के सहयोग के बाद ही दलवीर भंडारी आईसीजे के जज बने हैं. रूस-यूक्रेन मामले पर उनका मत भारत सरकार से ठीक विपरीत है.
ये भी पढे़ं:Putin का US पर पलटवार, बाइडेन, हिलेरी क्लिंटन समेत कई नेताओं-अफसरों पर लगाया बैन