पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को 6G विजन डॉक्यूमेंट (Vision Document Presented) पेश किया साथ ही 6G रिसर्च और डेवलपमेंट टेस्ट बेड (test bed developement) भी लॉन्च किए गए. ये डॉक्यूमेंट देश में 6G टेकनोलॉजी को लॉन्च करने में काफी मददगार साबित होंगे. इस डॉक्यूमेंट की लॉन्चिंग के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये Decade भारत का Tech-ade है. इसके साथ ही उन्होंने आश्वसान दिया कि भारत का टेलीकॉम (Telecom) और डिजिटल मॉडल स्मूथ, सिक्योर, ट्रांसपैरेंट, ट्रस्टेड और टेस्टेड है.
Amethi: आरिफ से दूर गया साये की तरह साथ रहने वाला सारस...! वन विभाग ने किया अलग
बता दें कि इस 6G विजन डॉक्यूमेंट को टेक्नोलॉजी इनोवेशन ग्रुप ने तैयार किया है. इसी ग्रुप पर भारत में 6G लॉन्च के रोडमैप को तैयार करने का जिम्मा है. मालूम हो कि पिछले साल ही पीएम मोदी ने 6G विजन के संकेत दिए थे.