सोसायटी के पालतू कुत्तों (Pet Dogs) को लेकर अक्सर विवाद देखने को मिलते हैं. ताजा मामला यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) की चार्म्स काउंटी सोसायटी का है, जहां एक बच्चे पर पालतू कुत्ते ने हमला (Pet Dog Attacked) कर दिया. ये हमला उस वक्त हुआ, जब बच्चा ट्यूशन से घर लौट रहा था. सोसायटी की लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे पर हमला (Pet dog bites a child) कर दिया. हैरानी की बात तो यह है कि जब कुत्ता बच्चे पर हमला कर रहा था, उस वक्त कुत्ते की मालकिन भी लिफ्ट में थी, लेकिन दर्द से कराह रहे बच्चे को देखकर भी महिला चुपचाप खड़ी रही.
मालकिन के खिलाफ FIR दर्ज
लिफ्ट के CCTV में दिख रहा है कि कुत्ता बच्चे को कमर के पास काट लेता है. जिसके बाद बच्चा दर्द से कराहता रहता है, लेकिन महिला का दिल नहीं पसीजता है. महिला ने बच्चे से उसका हालचाल तक नहीं पूछा और चुपचाप अपनी मंजिल पर लिफ्ट से निकल गई. फिलहाल बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.
Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने सुनाए कॉलेज के दिनों के किस्से, कहा- खूब तोड़े ट्रैफिक नियम
कुत्ते पालने के लिए नियम (Rules For Pet Dogs)
भारत में पालतू कुत्तों को पालने को लेकर नियम तय (Rules For Pet Dogs Owner) किए गए हैं. इन नियमों के हिसाब से आप पालतू कुत्तों को पाल सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आपका पड़ोसी कुत्ता पाल रहा है तो आपको सरकार के तय नियमों के हिसाब से व्यव्हार करना होगा.