Espionage Network: संसद में आम बजट पेश होने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Union Ministry of Finance) की जासूसी के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को एक बड़ी कामयाबी मिली है. क्राइम ब्रांच (crime branch) ने जासूसी के आरोप में वित्त मंत्रालय के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पैसों के बदले में दूसरे देशों को वित्त मंत्रालय से जुड़ी जरूरी जानकारी दे रहा था. सुमित (Sumit) के खिलाफ ऑफिशियल सिक्रेट एक्ट (official secret act) के तहत केस दर्ज किया गया.
डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) के रूप में काम कर रहे कांट्रेक्चुअल कर्मचारी सुमित के पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है. इसी फोन से वह दूसरे मुल्कों को सीक्रेट जानकारी शेयर कर रहा था. इस गिरफ्तारी को लेकर बजट से पहले जासूसी का संदेह जताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Tripura Assembly Election: चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद BJP-कांग्रेस समर्थकों में झड़प, कई घायल