उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग से बचाए गए श्रमिकों के परिजनों में खुशी की लहर है. बिहार के छपरा के एक एक श्रमिक सोनू की मां ने कहा कि, "वो बहुत खुश हैं."... उन्होंने सरकार और सभी बचाव दल के सदस्यों को धन्यवाद करते हुए कहा कि, "मेरे बेटे ने कहा है कि वह दो दिन में वापस लौट आएगा."
सिल्कयारा सुरंग से बचाए गए उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती के श्रमिक संतोष कुमार की मां ने कहा, "हमारी संतोष से फोन पर बात हुई है, अभी वह अस्पताल में है.. आज हमने दिवाली मनाई है... हम केंद्र सरकार और बचाव कर्मियों का धन्यवाद करते हैं."
श्रावस्ती के ही एक और श्रमिक राम सुंदर की पत्नी शीला ने कहा, "हम बहुत खुश हैं, कल हमने उनसे फोन पर बात की थी...हम केंद्र सरकार और बचाव कर्मियों का धन्यवाद करते हैं, पूरे गांव में बहुत खुशी है."