PM Modi Meeting: चीन में जिस तेजी के साथ कोरोना अपने पैर पसार रहा है उससे दुनिया हैरान है. इसी के मद्देनजर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) की स्थिति और इससे संबंधित पहलुओं को लेकर एक हाई लेवल बैठक की. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Home Minister Amit Shah, Health Minister Mansukh Mandaviya) समेत स्वास्थ्य विभाग के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें देश भर के हवाईअड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग (random sampling) शुरू कर दी गई है. चीन से आने वाले सभी यात्रियों की जांच हो रही है. दरअसल कोरोना को लेकर अब लोगों के अंदर खौफ का माहौल फिर से शुरू हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Covid Clash : शादी समारोह में बिना मास्क के गए PM मोदी...कांग्रेस ने कसा तंज