Ukraine-Russia War: रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच भारतीयों की सुरक्षित वापसी का काम जारी है. इसी कड़ी में सोमवार सुबह ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत एयर इंडिया (AI) की 5वीं उड़ान भारत पहुंची. एअर इंडिया की 1942A फ्लाइट भारतीय समयानुसार रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से 249 भारतीयों (249 Indian) को लेकर 12:30 बजे उड़ान भरी और सुबह करीब 6:30 बजे दिल्ली पहुंची. यूक्रेन से तीन दिनों में अबतक 1156 भारतीय सकुशल देश लौट चुके हैं.
इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार की शाम यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालकर लाए जाने में प्रगति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की थी, और अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया.
OP- यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर 5वीं उड़ान भारत पहुंची