गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर नाक से दी जाने वाली पहली कोरोना इंट्रानेजल वैक्सीन (Corona intranasal vaccine) INCOVACC को लॉन्च किया जाएगा. इस वैक्सीन को भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने ही तैयार किया है. भारत बायोटेक ने इंट्रानेजल वैक्सीन को वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ मिलकर बनाया है.
बताया गया कि नाक के जरिए शरीर (Body) में पहुंचाई जाने वाली ये वैक्सीन कोरोना के इन्फेक्शन (Infection) और ट्रांसमिशन को ब्लॉक करने में मददगार होगी. इंट्रानेजल वैक्सीन INCOVACC के चार ड्रॉप्स बूस्टर डोज के तौर पर दिए जाएंगे. कंपनी की तरफ से सरकार को ये इंट्रानेजल वैक्सीन 325 रुपये प्रति शॉट और प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 800 रुपये प्रति शॉट के हिसाब से दी जाएगा.