Ankita Murder Case: पहले भी वनंतरा रिजॉर्ट से गायब हुई थी लड़की, अंकिता हत्याकांड के 10 बड़े अपडेट

Updated : Sep 27, 2022 11:05
|
Editorji News Desk

अंकिता भंडारी मर्डर केस (Ankita Bhandari Murder Case) को लेकर उत्तराखंड में गुस्से का माहौल है. आक्रोशित भीड़ और पीड़ित परिजन दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. 19 साल की अंकिता ने कई जिम्मेदारियों और ख्वाबों के साथ वनंत्रा रिजॉर्ट (Vanantra Resort) में रिसेप्शनिस्ट (Ankita Receptionist) की नौकरी शुरू की थी. इस हत्याकांड में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मुख्य आरोपी पुलकित आर्य (Main accused Pulkit Arya) के पिता पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य (Vinod Arya) ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि पुलकित सीधा-साधा बच्चा है. आरोप है कि वेश्यावृत्ति (Prostitution) से इनकार पर अंकिता की हत्या की गई.

इस वीडियो में हम आपको इस अंकिता भंडारी मर्डर केस (Ankita Bhandari Murder Case)से जुड़े 10 बड़े अपडेट बताएंगे.

ankita murder case: हत्याकांड को लेकर लोगों में भारी नाराजगी , गुस्साई भीड़ ने लगाई रिजॉर्ट में आग

1. अंकिता, वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी. 18 सितंबर को रहस्मय ढंग से वो लापता हो गई. रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य (Pulkit Arya) ने गुमशुदगी दर्ज कराई. पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब आठ बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भाष्कर के साथ रिजॉर्ट से गई थी. जहां से अंकिता वापस नहीं लौटी.

2. पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भाष्कर से पूछताछ की तो उन्होंने पूरा राज उगल दिया. आरोपी है कि अंकिता पर ग्राहकों के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया जा रहा था. अंकिता इसके लिए राजी नहीं हुई और रिजॉर्ट की हकीकत सामने लाने की धमकी दी. 

3. हत्या के आरोप में BJP के एक पूर्व मंत्री के बेटे और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के एक दिन बाद शव बरामद कर लिया गया. मामले की जांच के लिए एक SIT का गठन किया गया है. DIG पी. रेणुका देवी (DIG P. Renuka Devi) की अध्यक्षता में SIT बनाई गई है.

4. अंकिता हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) में होगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंड के सभी रिजॉर्ट की जांच के निर्देश है. सीएम ने ये जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को दी हैं.

5. हत्याकांड के आरोपियों को कोर्ट लेकर जा रही जीप को आक्रोशित लोगों ने रोक लिया. गुस्साए लोगों ने जीप के शीशे तोड़कर आरोपियों के कपड़े फाड़ दिए और उनकी जबरदस्त पिटाई की. भीड़ ने गाड़ी को पलटने की कोशिश की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने BJP विधायक रेनू बिष्ट (BJP MLA Renu Bisht) की कार पर भी हमला किया जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. 

6. मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पूर्व राज्यमंत्री का बेटा है. भीड़ उसपर घूंसे, पत्थर और चप्पल बरसा रही थी, लेकिन वह घबराने की बजाय लोगों पर घूंसों से वार कर रहा था. आरोपी गाड़ी के अंदर से ही गाली गलौच भी कर रहा था. उसके चेहरे पर डर और पछतावा नहीं दिखा.

7. अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी (Ankita Bhandari father) अपनी बेटी की हत्या से टूट गए हैं. उन्होंने बेटी के हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अंकिता परिवार के लिए कुछ करना चाहती थी.

8. आरोपी पुलकित बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है. विनोद आर्य राज्य मंत्री रहे हैं. बीजेपी OBC मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और यूपी के सह-प्रभारी रहे हैं. विनोद आर्य का बड़ा बेटा अंकित आर्य दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रह चुका है. फिलहाल BJP ने विनोद आर्य और उनके बेटे को सभी पदों से निष्कासित कर दिया है.

9. पुलकित के पिता विनोद आर्य ने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि पुलकित सीधा साधा बच्चा है, उसका ध्यान बिजनेस पर था. इस मामले में मैं जांच में पूरा सहयोग देने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं अंकिता को भी इंसाफ मिले और पुलकित आर्य को भी इंसाफ मिले.

10. अंकिता हत्याकांड का खुलासा होने के बाद पता चला कि कुछ साल पहले भी वनंत्रा रिजॉर्ट से एक कर्मचारी प्रियंका (Vanantra Resort employee Priyanka) गायब हुई थी. प्रियंका के गायब होने पर रिजॉर्ट संचालक ने बताया था कि युवती रिजॉर्ट से सामान और पैसे लेकर भाग गई है.

Lalu Yadav in Delhi: CM नीतीश के साथ सोनिया गांधी से मिलेंगे लालू यादव, बोले- पगला गए हैं अमित शाह

Ankita Bhandari Murder CaseAnkita murder updateBJP leader Vinod AryaVanantra Resort

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?