Pramod Tiwari Vs Lalan Singh: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दावा किया कि, 'कुछ दिन में केंद्र सरकार गिर जाएगी.' कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "वे नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर निर्भर करते हैं और आप देखिएगा कि कुछ दिनों में उनकी सरकार ऐसी गिरेगी कि जहां बची-कुची है वो भी चली जाएगी.'
कांग्रेस के इस बयान कि 'NDA नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर निर्भर है' पर जेडीयू नेता राजीव रंजन (ललन) सिंह, "जब कांग्रेस को कुछ और नहीं मिला, अंगूर नहीं मिला तो अब खट्टे हैं बोल रहे हैं. अभी वे सरकार बना रहे थे और देश का संविधान खतरे में था. लेकिन कल आपने देखा कि जब प्रधानमंत्री सेंट्रल हॉल (पुरानी संसद) पहुंचे, तो उन्होंने भारत के संविधान का नमन किया. उनको जब अंगूर नहीं मिलता है तो इसी तरह खट्टे अंगूर लगते हैं.'
ये भी पढ़ें: 'INDIA' ने दिया था PM पद का ऑफर, Nitish Kumar ने ठुकरा दिया- JDU