बिपरजॉय तूफान का असर मुंबई में दिखना शुरू हो गया है और इसकी तस्दीक समुद्र का ये रौद्र रूप करता है. बिपरजॉय के चलते समुद्र की लहरे उफान पर हैं. जहां ये लहरें भयावह हैं वहीं इससे कहीं ज्यादा डर पैदा करता है IMD का अनुमान जिसके मुताबिक अगले 12 घंटों में बिपरजॉय के और भी गंभीर होने की आशंका जताई गई है. चक्रवाती तूफान के चलते गुजरात में तेज आंधी और हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. इस तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्य मुंबई और गुजरात बताए जा रहे हैं और इसी कडी़ में मछुआरों को अरब सागर में ना जाने की हिदायत दी गई है साथ ही अन्य चेतावनियां भी जारी की गई हैं.
ये भी पढ़े:'बिपरजॉय' 15 जून को मचाएगा तबाही! , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
केंद्र और गुजरात सरकार ने तूफान की भयावहता से निपटने के लिए NDRF, सेना, नौसेना, वायुसेना और तटरक्षक बलों को भी तैनात किया है.